RCB की जीत का जश्न बदला मातम में, स्टेडियम में मची भगदड़

बेंगलुरू: 18 साल बाद IPL जितने की खुशी मनाने RCB टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची थी जहां भगदड़ मचने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए। कर्नाटक सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की है साथ ही घायलों के लिए मुफ्त इलाज करने की सुविधा भी प्रदान करने की बात कही है।

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में RCB फैंस खुशी मनाने पहुंचे थे जहां देखते ही देखते ऐसी भगदड़ मच गई कि खुशी का माहौल ग़म में बदल गया। इस भगदड़ में 11लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए।

 

भगदड़ मचने की वजह स्टेडियम की क्षमता से अधिक लोग उपस्थिति की संख्या बताई जा रही है। स्टेडियम में केवल 35,000 लोगों की उपस्थिति की क्षमता थी लेकिन वहां लगभग 3 लाख से भी ज्यादा लोग इकठ्ठा हो गए थे। जिस कारण सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट की कमी हो गई, और लोगों में भगदड़ मच गई।

केंद्र मंत्री किशन रेड्डी ने इस घटना को कर्नाटक सरकार की नाकामी बताया और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट की कमी के कारण ये हादसा हुआ है।

भगदड़ मचने के कारण लोगों की हुई मौत और घायलों के लिए राष्ट्रपति द्रौप्ति मुर्मू ने जानमाल के नुकसान पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को प्रति संवेदना व्यक्त की है। राहुल गांधी ने भी इस घटना को दिल दहला देने वाली घटना बताया है।

 

कर्नाटक सरकार ने भगदड़ की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं जिसके लिए बेंगलुरु शहरी डीसी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जगदीश को नियुक्त किया गया है और 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *