Pune: पुणे की इस शादी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता की एक अनूठी मिसाल कायम कर दी है, जब हिन्दू जोड़ो का तेज बारिश होने के कारण मंडप खराब हो गया तो तभी इस मुस्लिम जोड़े ने अपने शादी का स्टेज इस हिन्दू जोड़े को दे दिया ताकि उनकी शादी पूरी हो सके।
मंगलवार की शाम 7 बजे हिन्दू जोड़े, संस्कृति कवाड़े और नरेंद्र ग्लांडे की शादी एक खुले लॉन में होनी थी लेकिन अचानक तेज बारिश होने के कारण मंडप की हुई व्यवस्था पूरी तरह खराब हो गई।
तभी पास वाले हॉल में एक और जोड़े की शादी का रिसेप्शन चल रहा था जो कि मुस्लिम वर्ग का था। जब हिन्दू जोड़े के बुजुर्गों ने मुस्लिम परिवार से हालात को समझते हुए मदद के लिए बोला तो तुरंत मुस्लिम परिवार ने उनकी मदद करने का फैसला लिया। जिसके बाद मुस्लिम जोड़े ने अपना स्टेज करीब एक घंटे के लिए हिन्दू जोड़े को दे दिया ताकि उनकी शादी पूरी हो सके।
दोनों समुदाय के परिवारों ने साथ में खाया शादी का खाना
हिंदू जोड़े के रिश्तेदार शांताराम कवाड़े ने बताया कि ये शादी मंगलाष्टक और रीति रिवाजो से पूरी हुई और इसकी वजह दोनों समुदाय के परिवार है जिनकी मदद से शादी पूरी हो सकी।इतना ही नहीं शादी पूरी होने के बाद दोनों समुदाय के परिवारों ने साथ मिलकर खाना भी खाया।