उत्तराखंड चार धाम यात्रा: केदारनाथ हेली सेवा दुबारा हुई शुरू, सेवा रोकने की वजह आई सामने

Char Dham Yatra Updates: चार धाम यात्रा की हेली सेवा को रोकने के बाद नई खबर सामने आई है, ऑपरेशन सिंदूर के कारण, भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के चलते हेली सेवा पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब फिर से हवाई सेवा को शुरू कर दिया गया है।

 

भारत पाकिस्तान में युद्ध होने के कारण,बढ़ते तनाव के चलते चार धाम यात्रा की हेली सर्विस को बंद करने के खबरें सामने आ रही थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद केदारनाथ धाम के लिए हेली सर्विस वापस से संचालती करने की खबर लोगो को दी।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, उत्तराखंड में चार धाम यात्रा बिना कोई बाधा के संचालित है। अब तक करीब 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं।

श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सर्विस पूरी तरह से संचालित है,कृपया किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दे। अधिक जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते है।

 

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैरामिलिट्री फोर्स हुई तैनात

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चार धाम यात्रा की सुरक्षा और भी अधिक बढ़ा दी गई है, सभी श्रद्धालुओं की चेकिंग भी करी जा रही है।

चार धाम यात्रा को निर्बाधित बनाने के लिए केदारनाथ, बद्रीनाथ, के साथ चारों धामों में पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

साथ ही पुलिस टीम की तरफ से चार धाम में संदिग्धों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। और ड्रोन कैमरों की मदद से सब जगह निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *