देश के कई राज्यों में गर्मी का पारा बढ़ता ही जा रहा है जिस कारण लोगों को गाड़ी ड्राइव करने में काफी दिक्कत देखनी पड़ रही है। ऐसे में कुछ लोग सनफिल्म का सहारा ले रहे हैं, लेकिन सनफिल्म का इस्तेमाल करने पर अब पुलिस प्रशासन ने चालान काटना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं कारों को ‘ऑन द स्पॉट’ रोक कर सनफिल्म को उतारा जा रहा है।
कई राज्यों में पुलिस द्वारा सनफिल्म हटाओ अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत गाड़ियों के चालान कट रहे और कारों में से सनफिल्म भी हटाई जा रही है।
कर्नाटक ट्रैफिक पुलिस ने काटे 150 से ज्यादा चालान
मैसूर ट्रैफिक पुलिस ने 14 मई से ये अभियान शुरू करा था जिसमें करीब 150 गाड़ियो को पकड़ा गया, सनफिल्म हटाने के साथ साथ 500 रुपए का चालान भी कटा गया।
बता दे इससे पहले मैंगलोर ट्रैफिक पुलिस ने 500 से ज्यादा गाड़ियों पर कार्रवाई करी थी और करीब 2.50 लाख का चालान वसूला था
क्या है सनफिल्म हटाओ अभियान?
Sunfilm एक काले रंग की हल्की सी परत होती है,जिसे लोग गर्मी से बचने के लिए गाड़ियों के शीशों पर लगाते हैं ताकि धूप अंदर ना आ सके। लेकिन 4 मई 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने अविषेक गोयंका बनाम भारत सरकार केस में ये आदेश जारी किए गए थे कि किसी भी तरह की काली या टिंटेड शीट्स कार की खिड़कियों या विंडोशील्ड पर नहीं लगाई जाएंगी, चाहे कार में कितनी ही रोशनी पार क्यों ना हो रही हो।
शीट्स पर बैन लगाने का मुख्य कारण आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी थी। क्योंकि खिड़कियों में शीट्स लगाने के कारण कार के अंदर होने वाली गतिविधियों को बाहर से पहचानना मुश्किल है। अक्सर इन काली शीट्स वाली कारों का इस्तेमाल अपराधों के लिए किया जाता है जिस कारण इस पर बैन लगा दिया गया था।