देहरादून में बड़ा सड़क हादसा, दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाकर आ रहे तीन युवकों की मौत.

जन्मदिन की पार्टी में शराब पी, खत्म हुई तो लेने निकले तीन युवक, डंपर से टकराया स्कूटर, तीनों की मौत

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार स्कूटर एक वाहन से टकरा गया। हादसे में स्कूटर सवार तीन दोस्तों की जान चली गई है। बताया गया कि तीनों दोस्त अन्य मित्र के जन्मदिन की पार्टी के लिए घर से निकले थे।

 

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। जहां सेलाकुई के लेबर चौक के पास तेज रफ्तार स्कूटर एक डंपर से टकरा गया। हादसे के दौरान स्कूटर पर तीन लोग सवार थे। डंपर से भीषण टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। सूत्रों की मानें तो तीनों दोस्त सेलाकुई में ग्लोबल कंपनी में काम करते थे। तीनों सेलाकुई में ही किराये के कमरे में रहते थे। तीनों अपने दोस्त सुरजीत का जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे।

हादसे में सूरज (20) पुत्र तेजराम निवासी सिमरा डबोरा, जिला शाहजहांपुर, यूपी, अनिल कश्यप (24) पुत्र सेवक राम निवासी सैनिक कॉलोनी, शाहजहांपुर, यूपी और मुकेश चौहान (25) पुत्र मस्तराम चौहान निवासी देवती गांव, मोरी थाना क्षेत्र, उत्तरकाशी जिला की मौत हुई है। मृतकों का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस डंपर चालक से पूछताछ कर रही है। फिलहाल, पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *