केदारनाथ: केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर के टेक ऑफ करते ही करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग ।इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से पायलट की पीठ में आई चोट जिसका इलाज चल रहा है।
ये घटना शनिवार दोपहर 1 बजे के करीब रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड हाइवे पर घटित हुई जब हेलीकॉप्टर केदारघाटी के बड़ासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए जा रहा था।
हेलीकॉप्टर हेलीपैड से कुछ ही दूरी पर उड़ा ही था कि कुछ तकनीकी खामी की वजह से पायलट ने हेलीपैड से ठीक नीचे रुद्रप्रयाग-गोलीकांड हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
इमर्जेंसी लैंडिंग कराने की वजह से हेलीकॉप्टर की टेल क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर खड़ी कार पर जा गिरी और हेलीकॉप्टर के पंखों से दुकान के आगे का हिस्सा उसकी चपेट में आ गया। हालांकि उस समय हाइवे पर कोई वाहन या लोग नहीं गुजर रहे थे।
हेलीकॉप्टर में पायलट समेत पांच यात्री सवार थे। इमर्जेंसी लैंडिंग की वजह से पायलट के पीठ में चोट आई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान मौके पहुंचते हैं और सभी को सुरक्षित बाहर निकालते हैं।घायल पायलट रविन्द्र सिंह सोढ़ी(55) को तत्काल निजी अस्पताल स्वामी विवेकानंद अस्पताल नारायणकोटी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर पायलट को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
केदारनाथ यात्रा के हेलीकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेलीकॉप्टर टेक ऑफ होने के बाद कुछ तकनीकी खामी की वजह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। प्रशाशन, पुलिस और रेस्क्यू दल द्वारा हेलीकॉप्टर को हाइवे से हटाने का काम किया जा रहा है जिससे हाइवे पर यातायात जल्द शुरू हो सके।इस इमरजेंसी लैंडिंग के कारण एक दुकान क्षतिग्रस्त हुई है ,हालांकि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस सुचारू है।