मसूरी: दिल्ली से मसूरी छुट्टी मनाने आया था परिवार। मौसम बदलने पर परिजन की तबियत बिगडने लगी, जब अस्पताल लेजाने की कोशिश की तो मसूरी के ट्रैफिक ने व्यक्ति की जान ले ली।
यह घटना 5 जून की है जब एक परिवार दिल्ली से मसूरी छुट्टी मनाने आया था। लेकिन मौसम बिगड़ने और ठंड बढ़ने के कारण 65 वर्षीय किशोर कुमार टंडन की तबियत बिगड़ने लगी थी। जब परिवार वालों ने किशोर को अस्पताल ले जाने की कोशिश करी तो ट्रैफिक में फंसे रहने के कारण किशोर कुमार टंडन का रस्ते में ही निधन हो गया।
यह परिवार दिल्ली से मसूरी छुट्टी मनाने के लिए पहुंचा था।पूरा परिवार मसूरी के मोतीलाल नेहरू रोड स्थित एक अपार्टमेंट में ठहरा हुआ था। लेकिन अचानक मौसम में बदलाव के कारण किशोर कुमार टंडन की तबीयत बिगड़ने लगती है। परिवार वालों ने तुरंत 108 पर कॉल कर के एम्बुलेंस को बुलाया लेकिन एम्बुलेंस देहरादून से आ रही थी तो, वक्त जाया न करते हुए परिवार वाले अपनी निजी गाड़ी से टंडन को लंडौर कम्युनिटी अस्पताल लेजाने का फैसला करते हैं। लेकिन भारी ट्रैफिक की वजह से जाम लगा हुआ था। पुलिस और स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक हटाने की 45 मिनट तक कोशिश करी।लेकिन जब तक परिवार अस्पताल पहुंचता है, तब तक किशोर कुमार टंडन का निधन हो चुका था।
मृतक के परिवार वाले ने प्रशासन और पर्यटन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। टंडन के भतीजे ने कहा कि, हम यहां छुट्टियां मनाने आए थे अब एक शव वापस लेकर जा रहे हैं, प्रशासन को इससे सिख लेनी चाहिए ताकि किसी ओर परिवार के साथ ऐसा ना हो।
मसूरी सर्कल अधिकारी मनोज असवाल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर टंडन को CPR देने की भी कोशिश करी थी। उन्होंने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर कॉल करे, जिससे त्वरित सहायता मिल सके ।