The Jag Samachar
पहाड़ों पर भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश में पहाड़ों पर आज गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। देहरादून में मंगलवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे तापमान सामान्य बना रहा। कहीं-कहीं तो केवल हल्की बूंदाबांदी ही हुई। हालांकि, फिलहाल उमसभरी गर्मी भी बनी हुई है।
ऐसे आएगा मानसून
19 से 20 जून तक उत्तर प्रदेश में मानसून पहुंचने की संभावना है। इसके बाद उत्तराखंड में मानसून आ जाएगा। इससे पहले ही पूरे प्रदेश में तेज दौर की बारिश गर्मी और उमस से राहत दिलाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्री मानसून बारिश फिलहाल जारी रहेगी। वहीं, आज प्रदेश भर में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
उत्तरकाशी, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा का येलो अलर्ट है। लोगों को इन इलाकों में सतर्क और सावधान रहने को कहा गया है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल जनपद के अधिकांश हिस्सों और राज्य के शेष जनपदों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर रहने की संभावना है. इसके साथ ही 40 से 50 कि.मी./घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.
19-20 जून तक यूपी में मानसून के पहुंचने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, तेज दौर की बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी। उत्तराखंड में मानसून आने की बात करें तो 19-20 जून तक उत्तरप्रदेश में मानसून के पहुंचने की संभावना है। इसके बाद ही उत्तराखंड में मानसून आएगा। इससे पहले पूरे प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश गर्मी से राहत दिलाएगी।
इन राज्यों में आज बरसेंगे मेघ
आईएमडी ने बताया कि दो निम्न दबाव के क्षेत्र बने हैं। एक दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और दूसरा गुजरात क्षेत्र में। इसके प्रभाव से ही मंगलवार को गुजरात, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी कोंकण, उत्तरी केरल में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से लेकर अत्यधिक भारी वर्षा हुई। बुधवार को भी पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।