The Jag Samachar
ChardhamYatra2025
Uttarakhand : केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के पास अचानक बड़ा लैंडस्लाइड हो गया. भारी मलबा और चट्टानें गिरने से पांच लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि तीन घायल हुए हैं. घायलों को रेस्क्यू कर तत्काल इलाज के लिए गौरीकुंड भेजा गया हैं
उत्तराखंड में चार धामों में से एक केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पर फिर हादसा हो गया है. केदारनाथ मंदिर जाने वाले पैदल यात्रा मार्ग पर अचानक पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आकर 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हादसा जंगल चट्टी इलाके में पोल नंबर 153 के पास हुआ है, जहां 15 जून को भी मलबा गिरने के कारण यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है
कब हुआ हादसा
केदारनाथ पैदल मार्ग पर यह हादसा करीब 11:20 बजे हुआ था। हादसे की सूचना मिलते ही जंगलचट्टी पर नियुक्त पुलिस बल और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मलबा पत्थर की चपेट में आने से पहाड़ी के नीचे गिरे यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की। पुलिस ने बताया कि बताया कि नीचे खाई में गिरे 3 लोगों को चोटें आई है, जिसमें एक महिला है और 2 पुरुष हैं। बताया जा रहा है कि महिला को कम चोट आई है, लेकिन हादसे का शिकार हुए दोनों पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है।
बारिश के कारण लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ा
केदारनाथ धाम ट्रैक पर लगातार बारिश के कारण लैंडस्लाइड का खतरा बेहद ज्यादा बढ़ जाता है. साथ ही ट्रैक के फिसलन भरा होने से भी श्रद्धालुओं के गिरने का खतरा पैदा हो जाता है. मौसम विभाग ने अगले कई दिन तक लगातार बारिश का अनुमान जारी किया है.
श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है और रास्ते को फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में प्रशासन ने यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील की है।