मेरठ: मेरठ में रहने वाली आस्था उर्फ तनिष्का की उसकी मां, मामा और नाबालिक भाई ने मिलकर करी हत्या, जुर्म सिर्फ इतना था कि वह अपने दोस्त से बात करती थी।सिर को धड़ से अलग कर नदी में बहा दिया। पुलिस ने शुरू करी सिर की तलाश।
आस्था उर्फ तनिष्का मेरठ के बहादपुर गांव के रजबहे की रहनी वाली 17 वर्षीय 12वी की छात्रा थी, जिसकी पहले गला घोट कर हत्या कर दी गई और उसके बाद उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। इस हत्या में उसकी मां, नाबालिक भाई, मामा का हाथ बताया जा रहा है।
दरअसल बुधवार के दिन करीब एक बजे तनिष्का अपने दोस्त किशोर से फोन पर बात कर रही थी, तभी मां ने लड़की के हाथ से फोन छीन लिया। जिसके बाद दोनों में बहस हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। हाथापाई के दौरान मां ने अपने नालाबिक लड़के के साथ मिलकर लड़की का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद मां राकेश देवी ने अपनी भाइयों को हत्या की सूचना दी और दोनों भाई , मनजीत उर्फ मोनू,मौसेरा भाई गौरव निवासी महरौली गांव लड़की के घर पहुंचते हैं और लड़की के शव को छुपाने की साजिश रचते हैं। तभी चारों ने मिलकर तनिष्का का सिर और धड़ काट कर अलग अलग जगहों पर ठिकाने पर लगा दिया ताकि शव की पहचान ना हो सके।
दोनों मामा ने मिलकर तनिष्का का धड़ स्विफ्ट कार में रख कर मेरठ के बहादरपुर में फेंका और सिर को जानी क्षेत्र की गंग नहर में बहा दिया।
शव की पहचान तनिष्का के पास मिले मोबाइल नंबर से हुई
पुलिस को जब तनिष्का का धड़ मिला, तो उसके सलवार की जेब में एक मोबाइल नंबर मिला जो कि उसके दोस्त किशोर का था। जिसकी मदद से तनिष्का के शव की पहचान की जा सकी। जिसके बाद पुलिस ने तनिष्का की मां, उसके भाई मोनू को हिरासत में ले लिया और पूछ ताज करी जा रही है।
मनजीत उर्फ मोनू की निशानदेही पर पुलिस ने गंग नहर में देर रात तक तनिष्का के सिर की तलाश करी लेकिन सिर नहीं मिलता है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के ने बताया कि पूछताछ में मोनू ने बताया कि आस्था की हत्या के बाद उसके कटे सिर को जानी गंगनहर में फेंका गया था। पुलिस ने हिरासत में छात्रा की मां राकेश देवी से भी महिला पुलिस पूछताछ कर रही है। छात्रा के परिजनों से पुलिस अलग-अलग जानकारी जुटा रही है। साथ ही पुलिस ने एक स्विफ्ट कार भी बरामत की है जिसकी सीसीटीवी कैमरों में भी आवाजाही को देखा जा रहा है। फिलहाल मौसेरे भाई गौरव की खोज अभी जारी है और पुलिस का कहना है कि गौरव की गिरफ्तारी से ओर कई राज खुल सकते हैं हत्या को लेकर।