आज से शुरू हो रहे होलाष्टक 2025 पर सावधान रहें इन दो राशियों के जातक

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी यानी आज शुक्रवार 7 मार्च से होलाष्टक की शुरुआत हो रही है. यह शुक्रवार 7 मार्च से शुरु होकर गुरुवार 13 मार्च होलिका दहन तक यानी 8 दिन तक चलेगा. ऐसी मान्यता है कि इन दिनों किसी भी प्रकार का शुभ कार्य नहीं किया जाता.

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि होलाष्टक के शुरू होते ही कर्क राशि के जातकों को संभलकर रहने की आवश्यकता है. इन्हें धन की हानि से बचने की सलाह दी जाती है. वहीं, हर कार्य को करने से पहले सलाह-मशविरा करने की भी जरुरत है. वाद-विवाद की भी स्थिति बन रही है. इसके अलावा कर्क राशि के जातकों को अपनी जुबान पर लगाम लगाना पड़ेगा. वरना परिणाम भुगतना पड़ सकता है. वहीं, संपत्ति का अगर कोई मामला चल रहा है तो थोड़ा सतर्कता बरतें. खर्चों को भी संभालने की जरुरत है

डॉ. उमाशंकर मिश्र ने कहा कि कुंभ राशि के जातकों को भी सलाह दी जाती है कि वे संयम बरतें. बेवजह क्रोध ना करें. लाइफ में संकटों का सामना भी करना पड़ सकता है. बच्चों की हेल्थ पर भी ध्यान देना होगा. अगर ज्यादा जरुरत ना हो तो किसी से भी कोई कर्ज ना लें. अगर लापरवाही बरती तो कानूनी मामले सामने आ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *