उत्तराखंड: पूरे देश भर में आयोजित की जाएगी मॉक ड्रिल, केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने भी मॉक ड्रिल की पूरी तैयारी कर ली है।
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान से सारे समझौते तोड़ दिए थे यहां तक कि सभी पाकिस्तान नागरिकों को वापस लौटने तक का आदेश भी जारी कर दिया था जिसके बाद भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर भी भारी फोर्स तैनात की गई है।इन्हीं सब के बीच केंद्रीय गृह मंत्री ने पूरे देश में बुधवार को मॉक ड्रिल आयोजित करने का आदेश जारी किया।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार 7 मई को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा जिसकी पूरी तैयारी धामी सरकार ने कर ली है।
केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा किए जा रहे मॉक ड्रिल को देश के 30 से ज्यादा स्टेट और 244 जिलों में आयोजित किया जाएगा। ये आयोजन 7 मई को किया जाएगा। कुछ राज्यों को अतिसंवेदनशील केटेगरी में रखा गया है। इस केटेगरी में वह जिले शामिल है जो पाकिस्तान बॉर्डर के पास है।
क्या होगा इस मॉक ड्रिल में?
देहरादून में बुधवार 7 मई को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। मॉक ड्रिल में एक समय पर सायरन बजाया जाएगा जिसके बाद पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू हो जाएगा। इस ब्लैकआउट में स्कूल, कॉलेज, घर और ऑफिस की लाइट पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।
साथ ही लोगों से अपील किया जाएगा कि वो फोन की लाइट का भी इस्तेमाल न करे और ब्लैकआउट के समय पर पूरी तरह से शांति बनाई रखनी होगी। सायरन बजने के बाद लोग सुरक्षित जगह ढूंढ कर वहां छुपने का प्रयास करे ताकि आपात स्थिति में किसी को जानमाल का नुकसान न हो सके