Moradabad: मुरादाबाद के अगवानपुर रेलवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार को उत्तराखंड पुलिस एएसआई जनेश्वर का मिला शव, ट्रेन से गिर कर हुई थी मौत। किसी काम के सिलसिले से लक्सर आए थे लेकिन वापसी के दौरान ये हादसा हो गया।
ये हादसा बृहस्पतिवार की रात सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अगवानपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। जब उत्तराखंड हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के धीर मजरा निवासी जनेश्वर की लक्सर से वापस लौटते समय ट्रेन से गिर कर मौत हो गई। वर्तमान में जनेश्वर की पोस्टिंग उद्यम सिंह नगर पुलिस लाइन में थी। उनके भतीजे अरुण रावत के अनुसार उनके चाचा( जनेश्वर) किसी काम के सिलसिले से लक्सर आए थे।
वापस लौटते समय परिजनों की रास्ते में जनेश्वर से बात भी हुई थी लेकिन उसके बाद से उनका फोन नहीं उठा, परिजन काफी परेशान भी हो गए थे। लगातार प्रयास करने के बाद भी जनेश्वर ने फोन नहीं उठाया तभी कुछ समय बाद अगवानपुर स्टेशन चौकी का एक सिपाही फोन उठाता है जिसके बाद परिजनों को हादसे की जानकारी मिलती है।
परिजनों के पहचान करने के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन घर लेके जा चुके हैं।
उनके परिवार में पत्नी बबिता देवी, बेटे अभिषेक ,अभिनव और बेटी श्वेता है।