मेगा रोड शो के लिए गुजरात पहुंचे PM मोदी, स्टेज पर दिखा कर्नल सूफिया कुरैशी का परिवार

Gujrat: पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं, जहां उनका मेगा रोड शो का आयोजन किया गया है। इस सिंदूर सम्मान यात्रा में 25000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और फूलों की वर्षा के साथ पीएम मोदी का स्वागत भी किया। आज पीएम मोदी 85000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने शहर गुजरात पहुंचे हैं। गुजरात में स्थित वडोदरा में उनका स्वागत फूलों की वर्षा के साथ हुआ, जहां उनका मेगा रोड शो का आयोजन किया गया था। पीएम मोदी ने लोगों से हाथ मिला कर उनका अभिवादन भी किया।

 

पीएम मोदी के इस मेगा रोड शो में 25000 से अधिक महिलाओं द्वारा भव्य स्वागत के साथ पीएम का स्वागत किया गया और उन पर फूलों की वर्षा करी गई। इस यात्रा में पीएम मोदी द्वारा 82,000 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा।

स्वागत करने पहुंचा कर्नल सूफिया कुरैशी का परिवार

देश भर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी पहचान बनाने वाली कर्नल सूफिया कुरैशी का परिवार भी इस मेगा शो में नजर आया और पीएम मोदी का स्वागत भी किया। परिवार ने शो के दौरान पीएम मोदी के ऊपर फूल भी बरसाए।

कर्नल सूफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शायना सुनसारा ने कहा कि
‘पीएम मोदी ने महिला शसक्तीकरण के लिए बहुत कुछ किया है। सुफिया मेरी जुड़वा बहन है, जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है ,तो इससे न केवल मुझे बल्कि दुसरो को भी खुशी मिलती है। वह केवल मेरी बहन नहीं है बल्कि देश की बहन भी है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *