उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार में पुलिस ने 6 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। इसमें चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल है। इसके साथ ही एक भारतीय महिला को भी गिरफ्तार किया गया है जो उनकी मदद कर रही थी
SSP अजय सिंह को मिली थी गोपनीय सूचना
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के मिली कि देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग रह रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर एसएसपी देहरादून में LIU,एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया। इसके बाद टीम ने क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया इसी आधार पर यह सभी बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए हैं।
देहरादून के क्लेमनटाउन से पकड़े गए
पुलिस टीम को क्लेमन्टाउन क्षेत्र के न लेन नं-11 पोस्ट आफिस रोड, क्लेमन्टाउन से 5 बांग्लादेशी नागरिक निर्मल राय,शेम राय,लिपि राय,कृष्णा उर्फ सन्तोष,मुनीर चन्द्र राय समेत 4 नाबालिक बांग्लादेशी मिले। इसके साथ एक भारतीय महिला पूजा रानी और एक भारतीय नाबालिक बालक मिले।
कोई वैध दस्तावेज नहीं देखा पाए
बांग्लादेशी नागरिको से पूछताछ कर वैध दस्तावेज मांगे गए तो कोई भी बांग्लादेशी नागरिक वैध दस्तावेज पासपोर्ट/वीजा नहीं दिखा पाया। इस दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक मुनीर चन्द्र राय से पटना बिहार और पश्चिम बंगाल के 2 अवैध आधार कार्ड बरामद हुए। कृष्णा उर्फ सन्तोष व निर्मल राय से बांग्लादेश की आईडी बरामद हुई।
चार नाबालिक बच्चे भी संरक्षण में लिए गए
सभी बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर निवास करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। जबकि भारतीय महिला को षडयंत्र के तहत बांग्लादेशी नागरिकों की सहायता करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। 4 बांग्लादेशी नाबालिक बालको को पुलिस संरक्षण में लिया गया।