Pakistan भेज रहा था BSF और नौसेना से जुड़ी खबरें, गुजरात में पकड़ा गया एक और गद्दार

गुजरात: देश के साथ गद्दारी करने में गुजरात के रहने वाले सहदेव सिंह गोहिल का नाम हुआ शामिल। बीएसएफ और भारतीय नौसेना से जुड़ी जानकारी भेज रहा था पाकिस्तानी एजेंट को।गुजरात एटीएस एसपी ने करी गिरफ्तारी।

 

 

गुजरात के रहने वाले मल्टीपरपज स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद बताया गया कि टीम को जानकारी मिली थी कि कोई पाकिस्तानी एजेंट बीएसएफ और भारतीय नौसेना से जुड़ी खबरें पाकिस्तान पहुंचा रहा है।

 

 

सहदेव सिंह गोहिल कच्छ का रहने वाला है और मल्टीपरपस हेल्थ केयर वर्कर है। एटीइस से मिली जानकारी के अनुसार, सहदेव को प्राथमिक जांच के लिए 1 मई को बुलाया गया था। जांच के दौरान पता चला कि सहदेव गोयल ने 2023 में व्हाट्सएप पर किसी अदिति भारद्वाज से संपर्क किया था, बात चीत करने से पता चला कि वह एक पाकिस्तानी एजेंट है और अदिति भारद्वाज ने बीएसएफ और भारतीय नौसेना की नई बनी जगहों की तस्वीरें और वीडियो मांगी थी जिसके बाद सहदेव ने फोटो और वीडियो भेजने शुरू कर दिए थे। सहदेव गोहिल और पाकिस्तानी एजेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 और 148 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

 

देश से गद्दारी की कीमत 40 हजार रुपए

 

सूत्रों के मुताबिकी सहदेव ने 2025 की शुरुवात में अपने आधारकार्ड से एक सिम निकाला था जिसका उपयोग उसने पाकिस्तानी एजेंट अदिति भारद्वाज से संपर्क करने के लिए किया। वह अदिति को बीएसएफ और भारतीय नौसेना के बुनियादी ढांचों की तस्वीरें भेजा करता था ,जिसका इस्तेमाल पाकिस्तानी एजेंट कर रहे थे।

एटीइस ने बताया कि सहदेव को एक अज्ञात व्यक्ति ने 40,000 रुपए भी दिए थे और वह सख्श जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *