देहरादून: थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत आशारोड़ी चेकपोस्ट पर रविवार तड़के एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई..पुलिस के अनुसार सहारनपुर की तरफ से देहरादून आ रहे एक सीमेंट के ट्राला के पीछे आ रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर ट्राला के नीचे घुस गई .इस भीषण हादसे में कार सवार 04 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घायल को उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया हैं.
देहरादून पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है। मृतकों की पहचान अंकुश (निवासी सोनीपत, हरियाणा), पारस (निवासी सोनीपत, हरियाणा), विनय (निवासी सोनीपत, हरियाणा) और नविन (निवासी रोहतक, हरियाणा) के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में घायल अंकित (निवासी जींद, हरियाणा) का दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने अनुसार सीमेंट के ट्राला को कब्जे में लेकर चालक आफताब निवासी सहरानपुर से पूछताछ की जा रही है। जिसके क्रम में आगे की कार्रवाई गतिमान है। यह भी देखा जा रहा है कि हादसे की असल वजह क्या रही होगी। देहरादून में रफ्तार के कारण हो रहे हादसों ने सरकारी मशीनरी की चिंता बढ़ा दी है। दुर्घटना के संबंध में मृतकों और घायल के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।