ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में दो महिलाओं की चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही है,लोग कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर व्यमोका सिंह की सराहना करते थक नहीं रहे हैं ।दोनों ही, महिलाओं के लिए एक नई प्रेरणा साबित हो रही है।
इसी बीच मध्य प्रदेश के BJP के मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक कार्यक्रम में कर्नल कुरैशी को संबोधित करते हुए एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद लोग उनकी निंदा करते हुए थक नहीं रहे हैं।
मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक कार्यक्रम में कर्नल सूफिया कुरैशी को पाकिस्तान की बहन बता दिया और कहा कि जिन लोगों ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े हमने उनकी ही बहन को भेजकर ऐसी तैसी करवाई।साथ ही कहा कि मोदी ने उनके ही समाज की बहन को भेजा क्योंकि तुमने हमारी बहन को विधवा किया तो अब तुम्हारे समाज की बहन तुम्हे नंगा करके छोड़ेगी।
मंत्री कुंवर विजय शाह ने पाकिस्तान के खिलाफ बोलते बोलते कर्नल सूफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोल डाले और उन्हें पाकिस्तानियों की बहन बता दिया। साथ ही जिस समय ये भाषण दिया जा रहा था उस मंच पर क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर के साथ विधायक उषा ठाकुर भी मौजूद थीं. मंत्री विजय शाह के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है.
मंत्री के ऐसे बयान देने के बाद काफी बवाल खड़ा हो गया, जिसके बाद मंत्री कुंवर विजय शाह ने अपनी सफाई में कहा कि उनके बयान का गलत मतलब ना निकला जाए।
भाजपा मंत्री कुंवर विजय शाह ने अपनी सफाई में कहा कि उनके बयान का गलत मतलब ना निकला जाए ,मेरा भाषण उस संदर्भ में नहीं था। कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर व्यमोका सिंह मेरी बहनें हैं और उन दोनों ने सशस्त्र बलों के साथ मिल कर बड़ी ताकत के साथ दुश्मनों से बदला लिया है ।
कांग्रेस ने साधा निशाना
इस मामले में कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने विजय शाह पर जमकर हमला बोला है। उमंग सिंघार ने कहा कि विजय शाह का सेना के आला अधिकारी पर दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह सेना और महिलाओं दोनों का अपमान है। सेना का कोई अधिकारी हो या सैनिक, उसका कोई धर्म नहीं होता, उन्हे हिंदू या मुसलमान के रूप में नहीं गिना जाता. उनका केवल एक ही धर्म होता है- “देश”। मजहब की बात बार-बार भारतीय जनता पार्टी करती है और इस तरह की भाषा भाजपा की सोच को उजागर करती है. यह बयान अत्यंत निंदनीय है. मैं विजय शाह के इस बयान की घोर निंदा करता हूं. उन्हें इस बयान पर तत्काल माफी मांगनी चाहिए।
BJP कार्यालय में तलब, खेद के साथ हिदायत
सूत्रों के अनुसार, विजय शाह को उनके बयान के बाद तत्काल भोपाल बुलाया गया। प्रदेश भाजपा कार्यालय में संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने उनसे मुलाकात की। शाह ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने सफाई दी, “मेरा पारिवारिक बैकग्राउंड भी सेना से जुड़ा है। मैंने पहलगाम की पीड़ित बहनों के दर्द को ध्यान में रखकर बयान दिया था। अगर जोश में कुछ गलत निकल गया, तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं।”
विवादित बयान का वीडियो