पौड़ी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को पौड़ी जिले के आपदा प्रभावित सैंजी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में आई आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। सीएम धामी ने ग्रामीणों की पीड़ा सुनी, उनके आंसू पोंछे और भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव मदद करेगी।
मुख्यमंत्री सुबह हेलीकॉप्टर से थलीसैंण तहसील और आसपास के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पैदल ही सैंजी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों, टूटे रास्तों और प्रभावित कृषि भूमि का निरीक्षण किया। सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित हर परिवार तक सहायता पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों और घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने वाले परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक भी सौंपे। बुरांसी गांव में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा राशि और जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री दी गई।
सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुनर्वास कार्य में किसी तरह की देरी नहीं होगी और हर संभव मदद दी जाएगी।
सरकार के इस त्वरित कदम से स्थानीय लोगों में भरोसा बढ़ा है और राहत कार्यों में तेजी आई है। सैंजी गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही उनका जीवन सामान्य होगा।