यूट्यूब ने करी बड़ी कार्रवाई , 29 लाख से भी ज्यादा अकाउंट करे बंद, 1.2 बिलियन कमेंट्स करे डिलीट , भारत रहा सबसे पहले नंबर पर… दूसरे नंबर पर है ये देश
यूट्यूब ने अक्टूबर से दिसंबर 2023 तक कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर 29 लाख से ज्यादा वीडियो , 48 लाख चैनल्स ओर 1 बिलियन तक अपमानजनक कमेंट्स भी करे डिलीट। यह संख्या दुनिया में सबसे अधिक है।
यूट्यूब अपनी गाइडलाइंस और पॉलिसी को लेकर है काफी सख्त
यूट्यूब कंपनी अब क्रिएटर्स और चैनल पर कार्रवाई कर रही है जो पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे है। कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के कारण विडियोज पर सख्त कार्रवाई करते हुए अक्टूबर से दिसंबर 2023 की बीच 29 लाख से ज्यादा वीडियो हटा दी है, हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ये आंकड़ा पिछले तिमाही से 32% ज्यादा है। भारत के बाद ब्राजील दूसरे स्थान पर है जहां हटाई जा रही वीडियो की संख्या लगातार बढ़ रही है।
ऑटोमेटेड सिस्टम कर रहा है निगरानी
रिपोर्ट की माने तो पता चला है कि 99.7% वीडियो इसी सिस्टम के द्वारा फ्लैग किए गए हैं। यूट्यूब के ऑटोमेटेड मॉडरेशन टूल की मदद से पॉलिसी उल्लंघन का पता चलता है और वीडियो की पहचान की जाती है। यूट्यूब ने ये 81.7 %चैनल्स स्पैम , स्कैम और गलत जानकारी देने के कारण डिलीट करे है।
क्रिकेटर्स पर भी हो सकती है कार्यवाही
Google ने अभी हालही में एक नई पॉलिसी बनाई है। इस पॉलिसी के मुताबिक जो क्रिकेटर्स गैंबलिंग साइट्स और ऐप्स को प्रमोट कर रहे उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है और ऐसे चैनल्स को ब्लॉक भी किया जा सकता है। इस पॉलिसी में भी कुछ नियमों को जोड़ा गया है , जिसमें कहा गया है कि ऐसे ऐप्स जो गूगल अप्रूव्ड नहीं है उन्हें प्रमोट नहीं किया जा सकता है, क्योंकि ऐसे किसी भी ऐप्स का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकते है।