उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद चलाए गए सत्यापन अभियान पर पुलिस ने कई देहात इलाकों पर छापा मारा, जहां किरायदारों का सत्यापन ना कराने पर मकान मालिको पर 16.80 लाख तक का जुर्माना लगाया गया।
सोमवार सुबह देहरादून के कई देहात इलाकों में पुलिस ने छापा मारा जहां पुलिस ने किरायदारों, नौकरों और बाहरी मजदूरों का सत्यापन ना करने पर मकान मालिको का चालान काटा। पुलिए एक्ट में करीब 168 मकान मालिको का दस दस हजार रुपए का चालान काटा गया।
अपने क्षेत्रों में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
विकासनगर कोतवाली पुलिस और सहसपुर थाना पुलिस ने अपने क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया जिस दौरान पुलिस ने 350 लोगों का सत्यापन किया, 38 मकान मालिको के चालान कर तीन लाख 28 हजार का चालान वसूला और 27 लोगों का चालान किया।
सहसपुर पुलिस ने रामपुर, शंकरपुर, धर्मावाला छेत्र में भी सत्यापन अभियान चलाया जिसके अंतर्गत 150 लोगों का सत्यापन किया गया, 28 मकान मालिको द्वारा किरायदारों का सत्यापन ना करने पर 28 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।
मुख्यमत्री का निर्देश रहेगा जारी
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह देहरादून के देहात इलाकों में सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें किरायदारों ,नौकरों और बाहरी मजदूरों का सत्यापन किया गया। पुलिस ने 1700 से ज्यादा किरायदारों का सत्यापन किया, 168 मकान मालिको का पुलिए एक्ट में 10 10 हजार रूपये का चालान किया गया है।
साथ ही बताया कि मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चलाया गया ये अभियान जारी रहेगा, सभी मकान मालिको को अपने किरायदारों का सत्यापन करना चाहिए,इससे शहर में रहने वाले बाहर के लोगों का पता चलता है और संदिग्ध लोगों का भी पता चल जाता है।