हरिद्वार: मंगलवार देर शाम करीब 6:54 बजे उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंसादेवी मंदिर के पास अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर काली मंदिर के पास ट्रैक पर गिरे, जिससे रेलवे लाइन पूरी तरह बाधित हो गई। इस हादसे का वीडियो भी मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भूस्खलन से ट्रैक के ऊपर सुरक्षा के लिए लगाया गया जाल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक हरिद्वार और मोतीचूर स्टेशन के बीच की लाइन पूरी तरह बंद हो गई, जिससे देहरादून आने-जाने वाली करीब 10 ट्रेनें रद्द या डायवर्ट करनी पड़ीं।
घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
मौके पर तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। दो टावर वैगन मलबा हटाने के लिए भेजे गए, जिनमें से एक 7:50 बजे और दूसरा 8:10 बजे वहां पहुंचा। रेलवे विभाग ने बताया कि अप और डाउन लाइन की कुल 9 ट्रेनें सीधे तौर पर प्रभावित हुईं।
किन ट्रेनों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा?
घटना के कारण जिन प्रमुख ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई, उनकी सूची इस प्रकार है:
12369 – कुंभ एक्सप्रेस (हावड़ा जंक्शन से देहरादून तक)
12370 – कुंभ एक्सप्रेस (देहरादून से हावड़ा के बीच)
12055 – देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस (नई दिल्ली–देहरादून)
22457 – वंदे भारत एक्सप्रेस (आनंद विहार टर्मिनल–देहरादून)
14631 – देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस
54485 – हरिद्वार ऋषिकेश पैसेंजर
14887 – ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस
19610 – उदयपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस (योग नगरी ऋषिकेश–उदयपुर सिटी)
15120 – देहरादून–बनारस जनता एक्सप्रेस
रेलवे की टीम ट्रैक से मलबा हटाने में लगातार जुटी रही। देर रात तक कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं और कुछ का मार्ग बदल दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि लाइन को पूरी तरह साफ करने में लंबा वक्त लग सकता है।
यात्रियों को अलर्ट जारी
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेलवे हेल्पलाइन या वेबसाइट पर जरूर जांच लें। भारी बारिश की वजह से आगे भी ऐसे भूस्खलन की आशंका जताई गई है।