उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर स्थित देवबंद में शनिवार की सुबह एक पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट हो गया। ये ब्लास्ट इतना भयंकर था कि 150 m की दूरी तक इसकी गूंज सुनाई दी। इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई और कई मजदूर खयाल भी हो गए। धमके से शवों के टुकड़े टुकड़े हो गए जिस कारण जगह जगह से शवों को इकठ्ठा करना पड़ा।
ये हादसा शनिवार की सुबह नहलाखेड़ी गांव में स्थित पाठकों की फैक्ट्री में हुआ जब अचानक पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट हो गया, ब्लास्ट की गूंज इतनी तेज थी कि 150 m तक इसकी गूंज सुनाई दी। I इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई। ब्लास्ट इतना भयानक था कि मजदूरों के शवों के टुकड़े टुकड़े हो गए, जिन्हें अलग अलग जगहों से इक्कठा करना पड़ा।
हादसे की सूचना मिलते ही कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंचती है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करती है, जिसमें 3 मजदूरों की बॉडी के टुकड़ों को ढूंढ कर इक्कठा किया गया।पुलिस ने शव के टुकड़ों को पॉलीथिन में समेट कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने फैक्टरी के तीन मालिकों को अरेस्ट कर लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
हादसे के खिलाफ लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया और हाइवे पर बैठ कर प्रदर्शन भी किया।
DM मनीष बंसल ने बताया कि ये घटना सुबह 6 बजे के करीब हुई जब पटाखे की फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री के 3 मालिकों को गिरफ्तार भी कर लिया।
मजदूर मृतकों की पहचान
*राहुल उर्फ काका
*विकास
*विशाल