गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले से सामने आया यह मामला हर किसी को हैरान कर देने वाला है। महिला थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक, एक सरकारी स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर पद पर तैनात शख्स अपनी पत्नी पर इतना दबाव डालता था कि वह रोज़ाना तीन-तीन घंटे एक्सरसाइज करे और खुद को बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसी बना ले।
पति के ताने और ज़ुल्म
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति अक्सर उसकी तुलना फिल्मी अभिनेत्रियों से करता था। धीरे-धीरे वह इसे लेकर जुनूनी हो गया और कहने लगा कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है क्योंकि उसे तो नोरा फतेही जैसी खूबसूरत और आकर्षक पत्नी मिल सकती थी।
महिला का आरोप है कि पति उसे रोज़ाना कड़े वर्कआउट करने का दबाव डालता। जब वह थकान, कमजोरी या किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण वर्कआउट पूरा नहीं कर पाती, तो पति उसे कई-कई दिनों तक खाना तक नहीं देता था।
महिला की शिकायत पर जांच
महिला ने हिम्मत जुटाकर पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में साफ लिखा है कि पति ने उसकी निजी जिंदगी को न केवल असहज बनाया बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपों की गहराई से जांच की जाएगी।