देहरादून: राजधानी देहरादून के लोगों को जल्द ही ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या से राहत मिलने वाली है। शहर के सबसे व्यस्त रूटों में से एक धर्मपुर चौक से आराघर चौक तक अब 5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनने जा रहा है। यह फ्लाईओवर रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर योजना का हिस्सा है।
इस कॉरिडोर की कुल लागत करीब 2500 करोड़ रुपये है और इसका उद्देश्य शहर के भीतर के प्रमुख जाम वाले इलाकों को जोड़ते हुए सुगम यातायात प्रदान करना है। फ्लाईओवर का निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) के तहत किया जाएगा। विभाग द्वारा सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है और डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
किसे होगा लाभ?
यह फ्लाईओवर कनक चौक, रिस्पना पुल, सर्वे चौक और ओल्ड सर्वे रोड जैसे क्षेत्रों से होकर गुजरेगा, जो अक्सर स्कूल, दफ्तर और बाजारों के समय भारी ट्रैफिक का सामना करते हैं। इसके बनने से यात्रियों का सफर न सिर्फ आसान होगा बल्कि समय की भी बचत होगी।
आने वाले समय में ये होगा बदलाव:
भारी ट्रैफिक रूट पर सुगम यात्रा
स्थानीय बाजारों में कम भीड़भाड़
आवाजाही में तेजी
पर्यावरण पर भी सकारात्मक असर
फ्लाईओवर के निर्माण के लिए शासन की मंज़ूरी के बाद जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।