हरिद्वार: हरिद्वार जिले के लक्सर तहसील पर बन रही हरिद्वार की सबसे बड़ी मस्जिद के निर्माण को रोक दिया गया है। यह निर्माण सीएम धामी के निर्देश पर रोका गया।
इस मस्जिद का निर्माण हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील के ग्राम सुल्तानपुर में हो रहा था, ओर इसे हरिद्वार की सबसे बड़ी मस्जिद भी बताया जा रहा था।मस्जिद के किनारों की ऊंचाई करीब 250 फीट तक बनाई जा चुकी थी और मस्जिद में अभी पथर लगाने का काम चल रहा था।
स्थानीय लोगों ने मस्जिद के खिलाफ सीएम धामी के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि मस्जिद का निर्माण निर्धारित मानकों के खिलाफ किया जा था। जिसके बाद सीएम धामी ने तुरंत मस्जिद के निर्माण को रुकवा दिया और निर्माण का संज्ञान लेने के निर्देश जारी किए।
हरिद्वार के जिलाधिकारी ने बताया कि सीएम धामी के निर्देश के बाद मस्जिद के निर्माण को रुक दिया गया है, ओर सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। हरिद्वार के उपजिलाधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं । साथ ही संबंधित पक्ष को नोटिस जारी करते हुए जांच के लिए , जमीन और निर्माण से जुड़े दस्तावेज मांगे गए हैं ।