उत्तराखंड मे मौसम विभाग ने दो दिन तक अलर्ट जारी किया है प्रदेश में आज और कल दो दिन के लिए बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में 10 और 11 अप्रैल को बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 09 अप्रैल 2025 को सायं 6:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, दिनांक 10. अप्रैल. 2025 एवं 11 अप्रैल. 2025 को जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी./घंटा) की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 10. अप्रैल 2025 एवं 11. अप्रैल 2025 को जनपद देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झक्कड़ (50-70/किमी./घंटा से 60-80 किमी./घंटा) की भी सम्भावना व्यक्त की गयी है।
बारिश से मैदानी इलाकों में कम हुई गर्मी
उधर बृहस्पतिवार दोपहर बाद प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदल गया। जिससे कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि भी हुई। बदले मौसम के मिजाज से जहां मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिली है। वहीं फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण बागवानी फसल को बड़ा नुकसान हुआ है।
चमोली के थराली में बारिश से नुकसान
भारी बारिश के कारण गंगोत्री नेशनल हाईवे मलबा आने से बंद रहा। जबकि केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। उधर थराली में गदेरा उफान पर आने से कई वाहन मलबे की चपेट में आ गए। जबकि 6 से अधिक दुकानों में मलबा और पानी घुस गया, जिससे काफी नुकसान हुआ इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश नुकसान की खबर है।