The Jag Samachar
हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही बहादराबाद फायर स्टेशन, सिडकुल फायर स्टेशधमाके के बाद मची अफरा तफरी: बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने के बाद धमाके भी हुए.
जिसके बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फैक्ट्री में आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं.न तथा मायापुर स्थित अग्निशमन अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए।
हादसे में एक की मौत:
हरिद्वार पुलिस की मानें तो इस हादसे में अब तक एक मौत हुई है. जिसका नाम दीपचंद (उम्र 38 वर्ष) है. जो हादसे का शिकार हो गए. दीपचंद को हरिद्वार के भूमंडल अस्पताल भी भिजवाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया अभी आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.