पौड़ी: पौड़ी के तलसारी के युवा जितेंद्र कुमार द्वारा गुरुवार तड़के खुद को गोली मारने की खबर सामने आई है। जिसके बाद जितेंद्र का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा।
वीडियो में युवक ने बताया कि हिमांशु चमोली नाम के भाजपा नेता ने माजरी क्षेत्र में उसके द्वारा हुए जमीनों के सौदों से कमाए 35 लाख रुपए हड़प लिए हैं और उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है। युवक ने वीडियो में आत्महत्या करने की बात कही थी। यह वीडियो 19 अगस्त का बताया जा रहा है, जबकि दो दिन बाद 21 अगस्त को जितेंद्र ने तड़के खुद को गोली मार ली।
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आत्महत्या के वक्त जितेंद्र के दो दोस्त भी घटनास्थल पर मौजूद थे। वहीं, 12 बोर की सिंगल बैरल गन से जितेंद्र ने आत्महत्या की थी। जांच में पता चला कि यह गन उसके साथ आए दोस्त के परिवार की थी।
सूत्रों के मुताबिक जितेंद्र और उसके साथी रात को शिकार पर जाने के बहाने घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि हिमांशु चमोली द्वारा रुपए न लौटाने से जितेंद्र लंबे समय से तनाव में था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
वहीं भाजपा से जुड़े हिमांशु चमोली को पौड़ी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हिमांशु चमोली की तस्वीरें भाजपा नेताओं के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, जिसको लेकर विपक्ष भाजपा पर हमलावर है।
जानकारी यह भी सामने आई कि हिमांशु चमोली खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताता था, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय ने साफ किया कि वह कभी भी ओएसडी नहीं रहा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हिमांशु चमोली डोईवाला क्षेत्र में भाजपा से जुड़ा नेता है और कई बार थानों-चौकियों के मामलों में उसका सीधा हस्तक्षेप रहता था। एक वर्ष पूर्व डोईवाला में मोगली मोबाइल शॉप में पेमेंट विवाद को लेकर भी उस पर धमकाने के आरोप लगे थे। जिसके बाद भाजपा के ही कुछ नेताओं ने उसके खिलाफ कोतवाली में धरना दिया था।
बताया जा रहा है कि हिमांशु चमोली डोईवाला से विधायक की दावेदारी की बातें भी करता रहता था।
पौड़ी पुलिस ने पुष्टि की है कि हिमांशु चमोली से लगातार पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच चल रही है।