सोनम की तरह बेवफा निकली खेरली की अनीता: बेटे ने कैमरे पर बताया बेवफा मां की करतूत, बॉयफ्रेंड से करवाई थी पापा की हत्या

The Jag Samachar

Alwar Murder Case  हत्यारों की मदद से पिता की हत्या कर दी। घटना 7 जून को खेरली इलाके में हुई जिसमें वीरू जाटव की जान गई।
सोनम की तरह बेवफा निकली खेरली की अनीता: बेटे ने कैमरे पर बताया बेवफा मां की करतूत, बॉयफ्रेंड से करवाई थी पापा की हत्या

अलवर ज़िले के खेरली कस्बे में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। वार्ड नंबर 19 स्थित बाइपास रोड पर 8 जून को अलसुबह मानसिंह उर्फ वीरू (पुत्र शिवचरण जाटव) का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। पुलिस जांच में यह मामला हत्या का निकला, जिसमें मृतक की दूसरी पत्नी अनीता राज और उसके प्रेमी काशी प्रजापत को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ एक अन्य आरोपी बृजेश को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

बेटे ने कैमरे पर बताया बेवफा मां की करतूत,

चश्मदीद ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि 7 जून की रात पापा वीरू जाटव रोज की तरह काम से लौटे और कहा- ‘बेटा, मोबाइल चार्ज पर लगा देना.’ इसके बाद वे अंदर चले गए. थोड़ी देर में मां अनीता ने कहा- ‘सो जा बेटा, वरना सुबह जल्दी नहीं उठ पाएगा.’ बेटे ने बताया, ‘मैं सोया ही था कि तभी दरवाजे पर हल्की-हल्की आवाज आने लगी. मैंने आंख खोली तो देखा मां ने गेट खोला. बाहर काशी अंकल खड़े थे, उनके साथ चार और लोग थे. मुझे डर लगा, मैं नहीं उठा, चुपचाप सब देखने लगा. वे हमारे कमरे में आ गए, पापा की चारपाई से आवाज आने लगी. मैं उठ गया और देखा मम्मी चारपाई के सामने खड़ी थी. पापा को उन लोगों ने पकड़ रखा था. उन्हें मुक्के मारे, पैर मोड़े और गला भी दबाया. काशी अंकल ने तकिए से उनका मुंह दबा रखा था.’ बेटे ने बताया कि जब पापा को मारा जा रहा था, मैं उनके पास जाने लगा, लेकिन काशी अंकल ने मुझे गोद में उठाकर डांट दिया और धमकाया. मैं डर के मारे चुप हो गया. कुछ मिनटों बाद पापा मर गए, फिर सब लोग चले गए.’ इस मासूम ने पुलिस को बताया जब पापा घर नहीं होते थे, तब काशी अंकल घर आते थे. मुझे पापा की बहुत याद आ रही है. अब मम्मी बहुत बेकार लगती हैं. मम्मी ने ही पापा को मरवाया है.


हत्या की रात की कहानी

7 जून की रात पांचों आरोपी शराब पार्टी के बाद मोटरसाइकिल से वीरू के घर पहुंचे। अनीता राज पहले ही पति को मारने के लिए दरवाज़ा खुला रख चुकी थी। रात करीब दो बजे आरोपी घर में घुसे और अनीता के सहयोग से वीरू की गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह होते ही अनीता ने वीरू के पहले विवाह से पुत्र को सूचना दी कि उसके पिता बीमार हैं। जब वह पहुंचा और वीरू को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसी बीच अनीता का प्रेमी काशी भी अस्पताल पहुंचा और मृतक को जल्द घर ले जाने का दबाव बनाने लगा, जिससे मृतक के भाई को संदेह हुआ। उसने शव ले जाने से इनकार कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद काशी वहां से भाग निकला।

ऐसे खुला राज
इस जघन्य अपराध की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली। पूछताछ के दौरान अनीता के प्रेमी काशी ने हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने वारदात के बाद आरोपियों को दिए गए 40,000 रुपये की जानकारी भी जुटाई। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

वीरू और अनीता की थी लव मैरिज,
दरअसल, वीरू और अनीता की लव मैरिज थी, दोनों की यह दूसरी शादी थी. अनीता खेरली में जनरल स्टोर चलाती थी. वहीं, काशी प्रजापत कचौड़ी का ठेला लगाता था. काशी अक्सर दुकान से सामान लेने आता था, यहीं से दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी. जब पति वीरू को शक हुआ, तो अनीता और काशी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. काशी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर 2 लाख रुपये में वीरू की हत्या की सुपारी दी. 7 जून की रात अनीता ने प्लान के अनुसार, गेट खुला छोड़ा. काशी अपने चार साथियों संग घर में दाखिल हुआ. सभी ने मिलकर वीरू को बेरहमी से मार डाला.

नाजायज रिश्ते बने मौत की वजह
थाना प्रभारी धीरेंद्र गुर्जर ने बताया कि मृतक की पत्नी अनीता राज के चार वर्षों से आरोपी काशी प्रजापत से अवैध संबंध थे। एक वर्ष पूर्व पति वीरू को इस रिश्ते की भनक लग गई थी, जिससे नाराज़ होकर उसने पत्नी और काशी के साथ मारपीट की थी। तभी दोनों ने वीरू को रास्ते से हटाने की साजिश रची। काशी ने चार अन्य लोगों को दो लाख रुपये की सुपारी देकर इस हत्या को अंजाम देने की योजना बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *