श्रीनगर (गढ़वाल)
पौड़ी जिले के श्रीनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां करीब 17 दिन से लापता एक किशोरी कामाक्षी का शव रविवार को श्रीनगर डैम से बरामद हुआ। कामाक्षी कुछ समय पहले अपने घर से अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजन और पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, शव की शिनाख्त उसके कपड़ों और आधार कार्ड के आधार पर की गई है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके।
परिजन थे सदमे में
कामाक्षी के अचानक गायब हो जाने के बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आशंका जताई थी कि उनकी बेटी किसी के बहकावे में घर छोड़कर गई है। 17 दिन की कड़ी तलाश के बाद श्रीनगर गढ़वाल के चौरास क्षेत्र में अलकनंदा नदी पर बने जीवीके कंपनी के डैम के चैनल नंबर 04 के गेट के समीप किशोरी का शव देखा गया। आपदा जल पुलिस टीम ने डैम से शव का रेस्क्यू किया। शव की शिनाख्त 14 वर्षीय कुमारी कामाक्षी रावत पुत्री महेंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम तेलंगी सुमेरपुर, जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई
जांच जारी है
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कामाक्षी डैम तक कैसे पहुंची और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई।
श्रीनगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि “शव 17 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।”