The Jag Samachar
देहरादून,हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में पारा 38 डिग्री के पास पहुंच गया है। ऐसे में दोपहर के वक्त तेज धूप की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है।
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी ने बेहाल किया हुआ है। हालांकि, पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश का क्रम जारी है।
पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला
बंगाल की खाड़ी से बने पूर्वी विक्षोभ के चलते मैदानी भाग में हवा ठंडी है। हवा में नमी के चलते दो दिन आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इससे कहीं-कहीं हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार 20 मई तक प्रचंड गर्मी की संभावना जताई गई है
पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छा सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। देहरादून में भी मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप खिली रही। दोपहर के समय पारा चढ़ने से तपिश भी बढ़ गई और भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए।
चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराते रहे तो कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिल रही है।
देहरादून में भी चढ़ा पारा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी बुधवार को तापमान में उछाल दर्ज किया गया दोपहर के समय चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया बुधवार दोपहर में लोग गर्मी से बचने के लिए अपने घरों से निकलने से बचते रहे देहरादून में दिन और रात के तापमान में इजाफा हुआ था रात के समय भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा
वहीं मैदानी क्षेत्र की बात करें तो रुड़की और हरिद्वार के आसपास क्षेत्र में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा, बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया ।
मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आज मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी