देहरादून में फिर तेज होगी स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने बनाया प्लान

देहरादून: सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देश के बाद देहरादून नगर निगम ने शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए नसबंदी अभियान को और तेज करने का फैसला किया है। नगर निगम का कहना है कि आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाकर अधिक से अधिक कुत्तों की नसबंदी कराई जाएगी, ताकि सड़क हादसे और डॉग-बाइट की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

 

नगर आयुक्त ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से संसाधनों और बजट की कमी के कारण अभियान धीमा हो गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद अब निगम ने निजी एजेंसियों और पशु चिकित्सकों की मदद से नई कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत हर वार्ड में टीमों का गठन होगा और लोगों से भी सहयोग की अपील की जाएगी।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कई इलाकों में बच्चों व बुजुर्गों के लिए यह गंभीर खतरा बन गया है। निगम का मानना है कि वैज्ञानिक तरीके से नसबंदी ही इस समस्या का स्थायी समाधान है।

 

अधिकारियों के मुताबिक, सितंबर से अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा और हर महीने हज़ारों कुत्तों की नसबंदी का लक्ष्य रखा गया है। नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि नसबंदी के बाद कुत्तों को उसी क्षेत्र में छोड़ा जाएगा, जहाँ से उन्हें पकड़ा गया था, ताकि पर्यावरणीय संतुलन भी बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *