Tha jag samachar
जहां पूरे देश भर में पहलगाम आतंकी हमले से लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश भरा हुआ है। जहां सरकार तक ने पाकिस्तान से जुड़ी सभी सुविधाएं बंद कर दी है वहीं पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस युवक का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ नारे बाजी से उसके दिल में दर्द होता है।
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देश भी में कई जगहों पर प्रदर्शन और नारे बाजी करी जा रही है। उसी तरह चंडीगढ़ में भी हिंदू संगठनों के द्वारा हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था तभी एक शख्स पकड़ी पहने आकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगता है। जिसके बाद प्रदर्शन में खूब हंगामा हुआ। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी रोहित कुमार और नीलम चौकी प्रभारी सतीश कुमार तुरंत ही उस युवक को हिरासत में ले लेती है।
हिरासत में लेने के बाद पता चला कि युवक पंजाब के महोली स्थित खरड़ का रहने वाला है। ये युवक अचानक प्लाजा में हो रहे प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगता है साथ ही कहता है कि पाकिस्तान का नाम न ले, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने से उसके दिल में दर्द होता है।

प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से और भी गुस्सा आ गया और युवक को थाने से बाहर खींच कर लाने की कोशिश भी करी दरवाजे और दीवारों को खूब पीटा गया लेकिन मौके पर काफी पुलिसकर्मी तैनात थे जिस कारण युवक को प्रदर्शनकारी बाहर नहीं ले जा पाए।
पुलिस द्वारा की गई पूछ ताछ में पता चला कि युवक अपने चार दोस्तों के साथ सेक्टर 17 पहुंचा था जिसके बाद अचानक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। हालांकि अभी पूछताछ जारी है और पता लगाया जा रहा है कि युवक कौन है और उसका इरादा क्या था।