उत्तरप्रदेश आगरा
ये वारदात उत्तरप्रदेश के आगरा जिले की है जहां युवती को अपने मंगेतर के साथ घूमने जाना पड़ा भारी, जिससे उसकी शादी टूट गई। युवती ने बताया कि वो ओर उसके मंगेतर हरिद्वार और मंसूरी गए थे। जिसके बाद होटल में ठहरने के दौरान आरोपी मंगेतर ने युवती को नशीली गोलियां दी और शारीरिक संबंधन बनाए। कुछ समय बाद आरोपी की शादी की बात सामने आई तो पता चला कि उसकी पहले से ही शादी हो गई है।
जानकारी के अनुसार ये वारदात थाना सैंया के गांव में रह रही युवती के साथ घटित हुई है। पीड़िता ने बताया कि ये रिश्ता बिचौलिए के माध्यम से हुआ था, उसकी सगाई गौरव से 13 मार्च 2024 में हुई थी, जिसके बाद शादी कुछ समय के लिए रुक गई । इसी दौरान गौरव ने युवती से घूमने जाने की बात कही जिसपे युवती राज़ी हो गई।
आरोपी गौरव , पीड़िता को हरिद्वार और मंसूरी घूमने ले गया। घूमने के दौरान दोनों होटल में रुके जहां गौरव ने पीड़िता को नशीली गोलियां खिला कर उसको बेहोश कर दिया और जबरदस्ती शारीरिक संबंधन बनाए। जब पीड़िता ने विरोध किया तो गौरव अभद्रता पे उतर आया।
पीड़िता के अनुसार गौरव की शादी हो चुकी थी, जब गौरव के माता पिता ने तालाक देने की बात कही तो गौरव ने जान से मारने की धमकी दी और परिजनों की पिटाई भी करी।
जब पीड़िता ने पुलिस को खबर दी तो आरोपी फरार हो गया हालांकि प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दर्ज हुए मुकदमे पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।