Dehradun में अब होगी कॉम्प्लेक्स की बेसमेंट पार्किंग की जांच MDDA ने दिए निर्देश।

Tha Jag Samachar

एमडीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर शुरू हुई कार्रवाई

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority – MDDA) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी (Vice Chairman Banshidhar Tiwari) ने शहर में स्थित सभी कॉम्प्लेक्स (complexes) की बेसमेंट पार्किंग (basement parking) की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने समस्त अभियंताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है।

(Action Initiated on Instructions of MDDA Vice Chairman)

बैठक में उपाध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक कॉम्प्लेक्स की बेसमेंट पूरी तरह से खाली होनी चाहिए और वहां केवल पार्किंग के लिए उपयोग होना चाहिए। उन्होंने रैंप सफाई बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

अभियंताओं को दिया निर्देश

वहीं अभियंताओं को उनके-अपने सेक्टरों में सभी कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि सही स्थिति का पता चल सके। शहर में यह निरीक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

बैठक में यह अधिकारी मौजूद रहे

इस बैठक में सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव गौरव सिंह चटवाल, और समस्त अभियंतागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *