Moradabad: मुरादाबाद में बिल्ली के रास्ता काटने पर एक युवती इतना बोखला गई कि बिल्ली को पहले अपने दोस्तो के साथ मिलकर पिटा फिर उसपे पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा जला दिया।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कुछ महिलाएं बिल्ली को बेरहमी से पीटने के बाद उसको जला देती हैं।
दरअसल बिल्ली के रास्ता काटने पर महिला को इतना गुस्सा आया कि अपने दोस्तो के साथ मिलकर बिल्ली को बडी बेरहमी से पीटने लगी और उसको पेट्रोल से जला दिया,इतना ही नहीं ये सब करते हुए आरोपियों ने इस पुरी हरकत का विडियो भी बनाया और सोशल मिडिया पर पोस्ट भी करा, जिसके बाद से विडियो वायरल हो गया । जिसके बाद पुलिस ने महिला और उसके साथियों पर एफआईआर लिखी और कार्रवाही शुरु कर दी।
ये है पूरा मामला
सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ महिलाएं बिल्ली को बेरहमी से पीट रही थी जिसके बाद बिल्ली पर पेट्रोल डाल कर उसे जला डाला। दरअसल बिल्ली ने उनकी मोटरसाइकिल का रास्ता काट दिया जिससे महिलाएं गुस्से में आ गई और बिल्ली को जला डाला।
पुलिस को इस घटना की सूचना ईमेल द्वारा मिली
मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को क्षेत्रीय उप निदेशक नॉर्दन रीजन वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली को ईमेल के द्वारा शिकायत मिली जिसमे वीडियो भी भेजी गई।शिकायत दर्ज होने के बाद महिला और उसके साथियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम धारा 1972 की धारा दर्ज हुई है जिसमें तीन साल की सजा ओर तीन लाख का जुर्माना का प्रावधान है और वायरल वीडियो की जाँच की जा रही है।