शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दुखद हादसा सामने आया है। जहां चंबा जिले के एक अस्थायी पुल टूटने से तीन लोग पानी में बह गए, जिसमें से दो लोग किनारे तक पहुंच गए लेकिन एक महिला नदी में बह गई। जिसकी पुलिस जांच में जुटी है।
ये हादसा पांगी घाटी के कङू नाला में रविवार को हुआ जब तीन लोग पुल पार कर रहे थे लेकिन तभी वह अस्थायी पुल अचानक से टूट जाता है और उसपर से गुजर रहे तीन लोग नदी में बह जाते हैं। हालांकि दो लोग किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए नदी के किनारे तक पहुंच जाते हैं लेकिन एक महिला पानी में बह जाती है।
किनारे पर पहुंचे हुए लोगों की पहचान राजेश कुमार और राम सिंह बताई गई है जिनका इलाज किलाड अस्पताल में चल रहा है।नदी में बही महिला की पहचान नाथरी,पत्नी धर्म चंद बताई गई है । यह तीनों शौर पंचायत के रहने वाले थे जो जंगल में मवेशियों को चराने बाद पुल से लौट रहे थे कि तभी ये हादसा हो गया।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सर्च ऑपरेशन शुरू करती है, जहां शाम तक ढूंढने के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चलता है।