नागौर: राजस्थान के नागौर में एक अनोखी शादी देखने को मिली जिसने सबको अपनी और आकर्षित कर दिया और इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है जहां बेदावड़ी गांव के दो व्यापारी भाइयों, रामलाल और तुलछाराम ने अपने भांजे इंद्रराज को शादी में कुल 14 करोड़ का मायरा ( भात ) भरा।

ये मायरा नागौर जिले का अब तक का सबसे बड़ा मायरा बताया जा रहा है जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में की जा रही है जहां शादी में दूल्हे के दोनों मामा ने मायरा में सवा किलो सोना, डेढ़ करोड़ नकद और 10 करोड़ की ज़मीन दी भांजे को।
मायरा में दिया ये सामान
दोनों भाइयों ने मिलके 10.28 करोड़ की 18 बीघा जमीन और 6 प्लॉट दिए, 1 करोड़ 51 लाख के सवा किलो के सोने के जेवरात , 15 लाख तक के कपड़े, 11 लाख के चांदी के जेवरात,1 करोड़ 31 लाख नकद, 13 लाख की लग्जरी कार , 7 लाख का ट्रैक्टर मय ट्रॉली दी।