चमोली: उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार देर रात बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिला। थाना थराली क्षेत्र के डूंगरी गदेड़ा में देर रात करीब एक बजे भारी बारिश के दौरान अचानक बादल फट गया, जिससे थराली बाजार, कोटदीप, तहसील परिसर और आसपास के कई इलाकों में भारी मलबा आ गया।
तेज बहाव अपने साथ भारी मात्रा में मलवा लाया, जिसने घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई मकानों के भीतर मलबा घुस गया, वहीं दुकानों का भी सामान नष्ट हो गया। थराली तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कों को भी भारी क्षति पहुंची।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बादल फटने के बाद एक युवती समेत दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, एक लड़की घर के अंदर मलबे में दब गई, जिसे गंभीर हालत में बाहर निकाला गया। प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी है।
घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई। स्थानीय प्रशासन भी रात से ही प्रभावित क्षेत्रों में डटा हुआ है। फिलहाल बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही, जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
शुक्रवार आधी रात को हुई इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। चमोली जिले के चेपड़ो, सागवाड़ा और आसपास के अन्य गांव भी प्रभावित हुए हैं। लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं, जबकि प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है।
चमोली के जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि “थराली क्षेत्र में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। SDRF और आपदा प्रबंधन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और लापता लोगों की तलाश है।”