आईफा अवॉर्ड्स में राज कपूर को दी श्रद्धांजलि, प्रतिभा रांटा को मिला बेस्ट डेब्यूट का अवॉर्ड

आज जयपुर की श्याम सिने सितारों से सजी है, क्योंकि यहां होने जा रहे हैं आईफा अवॉर्ड्स, इस फंक्शन में कई बड़े सितारों ने शिरकत करी, और न्यू कॉमर्स को मिले बेस्ट डेब्यूट अवॉर्ड, करीना कपूर , बेबो के एक अलग तरीके से दी राज कपूर को श्रद्धांजलि।

आईफा अवॉर्ड्स का ये जुबली एडिशन था जिसे बॉलीवुड के सितारों ने खूब सजा दिया। लिस्ट की माने तो किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ने इस साल 10 पुरस्कार अपने नाम किए हैं तो वहीं कार्तिक आर्यन को भी बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला है।

परफॉर्मेंसेस की बात करे तो किंग खान, शहीद कपूर ,बेबो करीना कपूर, और माधुरी दीक्षित ने धमाकेदार परफॉर्मेंसेस दी। इस साल कई नए चेहरों को अवॉर्ड्स से नवाजा गया है।

अवॉर्ड्स की लिस्ट

बेस्ट मेल लीड एक्टर = कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)

बेस्ट फीमेल लीड एक्ट्रेस=नितांशी गोयल (लापता लेडीज)

बेस्ट डायरेक्टर= किरण राव ( लापता लेडीज)

बेस्ट पिक्चर = लापता लेडीज

बेस्ट परफॉर्मेंस नेगेटिव मेल= राघव जुयाल (किल)

बेस्ट डेब्यूट मेल = लक्ष्य लालवानी ( किल)

बेस्ट डेब्यूट फीमेल = प्रतिभा रांटा ( लापता लेडीज)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल- जानकी बोदीवाला (शैतान)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल- रवि किशन- (लापता लेडीज)

भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट- राकेश रोशन

बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) – बिप्लब गोस्वामी (लापता लेडीज)

बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यू- कुणाल खेमू ( मडगांव एक्सप्रेस)

बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे (लापता लेडीज- ओ सजनी रे)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – राम संपत (लापता लेडीज)

बेस्ट सिंगर मेल- जुबिन नौटियाल (आर्टिकल 370- दुआ)

बेस्ट सिंगर फीमेल- श्रेया घोषाल (भूल भुलैया 3- अमी जे तोमर 3.0)

बेस्ट साउंड डिजाइन- सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे – (किल)

बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई – (लापता लेडीज)

बेस्ट डायलॉग- अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनल ठाकर – आर्टिकल 370

बेस्ट एडिटिंग- जबीन मर्चेंट (लापता लेडीज)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- रफ़ी महमूद (किल )

बेस्ट कोरियोग्राफी- बॉस्को-सीज़र (बैड न्यूज का तौबा तौबा)

बेस्ट वीएफएक्स- रेड चिलीज वीएफएक्स – भूल भुलैया 3

करीना कपूर ने दी राज कपूर को इस तरह से श्रद्धांजलि

इस साल आईफा अवॉर्ड्स में करीना कपूर ने अपने दादा, राज कपूर को ट्रिब्यूट देते हुए जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। करीना कपूर ने राज कपूर की फेमस फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ मूवी का गाना मेरा जूता है जापानी पर डांस किया।

बता दें राज कपूर सिनेमा के लीजेंड हीरो, निर्माता और निर्देशक थे और करीना कपूर और रनबीर कपूर दोनों ही राज कपूर की पोती और पोता हैं।

इस फिल्म ने करे 10 अवॉर्ड्स अपने नाम

किरण राव की फिल्म, लापता लेडीज को इस अवॉर्ड्स फंक्शन में 10 अवॉर्ड्स मिले हैं। फिल्म की फीमेल लीड्स , प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल को बेस्ट फिल्म लीड एक्ट्रेस और बेस्ट डेब्यूट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट स्क्रीनप्ले , बेस्ट एडिटिंग जैसे अवॉर्ड्स फिल्म लापता लेडीज को मिले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *